पाकुड़ │ ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन (ईजरप्पा) हावड़ा मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल पाकुड़ रेल यात्रियों की समस्याओं को लेकर हावड़ा और कोलकाता में शीर्ष रेल अधिकारियों से मिला। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष हिसाबी राय और सचिव राणा शुक्ला शामिल थे। हावड़ा में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विशाल कपूर से मुलाकात कर प्रतिनिधिमंडल ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था को तीन पाली में लागू करने, स्टेशन परिसर में वीडियो वॉल लगाने सहित कई जरूरी मांगों से अवगत कराया। इसके बाद कोलकाता स्थित रेल मुख्यालय में मुख्य यात्री संचालन प्रबंधक (सीपीटीएम) रौशन कुमार और उप मुख्य यात्री संचालन प्रबंधक काशी राजकुमार से मुलाकात की गई। प्रतिनिधिमंडल ने साहिबगंज–रामपुरहाट रेलखंड में लोकल ट्रेनों के अभाव से यात्रियों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया। ईजरप्पा सचिव राणा शुक्ला ने कहा कि साहिबगंज लूपलाइन में कई ट्रेनों के बंद हो जाने और समय सारणी में बदलाव के कारण गरीब यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने साहिबगंज–रामपुरहाट के बीच मेमू ट्रेन चलाने की मांग की। प्रस्तावित ट्रेन साहिबगंज से सुबह 9 बजे, पाकुड़ से 11:15 बजे और रामपुरहाट से 12:15 बजे पहुंचे। वापसी में रामपुरहाट से 1:15 बजे प्रस्थान कर पाकुड़ 2:15 बजे और साहिबगंज 4:30 बजे पहुंचे।
इसके साथ ही बर्धमान–मालदा पैसेंजर ट्रेन को पुनः चालू करने और बर्धमान–तीनपहाड़ पैसेंजर का विस्तार साहिबगंज तक किए जाने की भी मांग रखी गई। रेल अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को जनहित में उचित बताते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसी क्रम में ईजरप्पा ने पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ. उदय शंकर झा से भी मुलाकात कर पाकुड़ स्टेशन के मालगोदाम रोड स्थित दोनों फुट ओवरब्रिज के नीचे एटीवीएम मशीन लगाने की मांग की। श्री झा ने भरोसा दिलाया कि इस माह के अंत तक एटीवीएम मशीन का अधिष्ठापन कर लिया जाएगा।
Related Posts

उपायुक्त मनीष कुमार ने कोल कंपनियों को दिए सख्त निर्देश — सिर्फ खनन नहीं, प्रभावित गांवों के विकास में भी निभाएं जिम्मेदारी।











