सतनाम सिंह
सदर प्रखंड के झिकररहाटी पश्चिमी पंचायत भवन में मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशीहाली योजना के तहत बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। प्रखंड सह 20 सूत्री अध्यक्ष मानसारुल हक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीणों से अपने घरों में मीटर लगवाने का आग्रह किया, ताकि वे 200 यूनिट बिजली मुक्ति योजना का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर विद्युत अधीक्षण अभियंता नथन रजक, विद्युत कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा, विद्युत कोणीय अभियंता आशीष पटेल, सहायक अभियंता मंडल, मुखिया आबूताहिर शेख और सोशल मीडिया प्रभारी पियारूल इस्लाम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मानसारुल हक ने बारी-बारी से बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र वितरित किए।
