अनुभव कार्य करते-करते प्राप्त होता है, वहीं से पूर्णता का मार्ग प्रशस्त होता है-उप विकास आयुक्त
उप विकास आयुक्त, पाकुड़ महेश कुमार संथालिया के सेवानिवृत्ति के अवसर पर परिसदन, पाकुड़ परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के वरीय प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों,पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों ने उनकी प्रशासनिक सेवाओं को स्मरण करते हुए भावभीनी विदाई दी।
समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि उप विकास आयुक्त संथालिया का सेवाकाल ईमानदारी, अनुशासन, पारदर्शिता एवं संवेदनशील प्रशासन का उत्कृष्ट उदाहरण रहा है। उनके कुशल नेतृत्व में जिले में विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हुआ तथा जनहित से जुड़े अनेक कार्यों को नई दिशा एवं गति मिली। अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने कहा कि किसी भी कार्य की शुरुआत में अनुभव नहीं होता, अनुभव कार्य करते-करते ही प्राप्त होता है और वहीं से पूर्णता का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा समाज एवं आम जनता की सेवा का सशक्त माध्यम है। यदि कार्यों का संचालन नियमों एवं मूल उद्देश्य के अनुरूप नहीं किया जाए, तो उसका वास्तविक लाभ जनसामान्य तक नहीं पहुँच पाता है। इसलिए प्रत्येक कार्य को सुव्यवस्थित एवं उद्देश्यपरक ढंग से क्रियान्वित करना आवश्यक है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग एवं अनुभवों को अविस्मरणीय बताते हुए सभी सहकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की कि जिला प्रशासन भविष्य में भी जनसेवा के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ता रहेगा। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि उप विकास आयुक्त श्री महेश कुमार संथालिया अपने कार्यों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध, कर्मठ एवं समर्पित पदाधिकारी रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सौंपे गए सभी दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं सरलता के साथ किया। उनकी कार्यशैली में अनुशासन, समयबद्धता एवं टीम भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती रही, जिसके कारण जिले के विकास कार्यों को नई दिशा एवं गति प्राप्त हुई। उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन कार्यों के सफल संचालन के साथ-साथ विभिन्न विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। उनके मार्गदर्शन में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई योजनाओं में पाकुड़ जिला राज्य स्तर पर अग्रणी स्थान पर रहा है। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडे सहित अन्य वक्ताओं ने भी उप विकास आयुक्त के प्रशासनिक योगदान की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ, सुखद एवं सक्रिय भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। सम्मान समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडे, उपायुक्त मनीष कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, परियोजना निदेशक, आईटीडीए द्वारा सेवानिवृत्त उप विकास आयुक्त को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।









