Search

July 28, 2025 7:55 am

टीबी मुक्ति की मुहिम, 100 दिन का अभियान, जागरूकता और जांच पर जोर।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागर में 100 दिन चलने वाले टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स (बीएलटीएफ) की बैठक बीडीओ सोमनाथ बेनर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.बैठक में चिकित्सा प्रभारी डॉ भरत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि 2025 तक प्रखंड में टीबी बीमारी को खत्म करना है.इसके लिए प्रखंड भर में आंगनबाड़ी सेविका,स्वास्थ्य सहिया को प्रशिक्षण दिया गया है.इसके लिए मजबूती से अभियान चलाया जा रहा है.स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाकर लोगों की नियमित जांच की जा रही है.अगर जांच में टीबी रोग के लक्षण मिलते हैं तो उनका इलाज शुरु किया जाता है.वहीं बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने भी प्रखंड वासियों से अपील किया कि आपको टीबी के लक्षण दिखे तो न घबराएं व न लजाएं.सीधे स्वास्थ्य केन्द्र पर जाएं और डॉक्टर से सलाह व मुफ्त में दवा लेकर इसका सेवन शुरू करने की सलाह दी साथ ही अपने आसपास रहने वाले लोगों में यदि कोई लक्षण दिखे तो जांच के लिए प्रेरित करने को कहा.मौके पर डॉ अब्दुल हक मंजर, डॉ गंगा शंकर शाह,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास,केटीएस संजय मुर्मू,एसटीएस विनोद टुडू,नित्य पाल,त्रिदीप शील सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand