राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): मंगलवार को डिजिटल साक्षरता को लेकर घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीडीओ टुडू दिलीप ने कहा कि डिजिटल साक्षरता को लेकर सभी पंचायत में क्लब का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 24 दिसम्बर को सभी पंचायतो में पेसा दिवस मनाया जाएगा ।लोगो को इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी । 1996 कि अधिनियम के तहत आमलोगों को इसकी हक अधिकार को लेकर बताया जाएगा। एसबीआई हिरणपुर शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में साइबर ठगी की कई मामले सामने आ रहे है। जिससे लोगो की आर्थिक क्षति हो रही है। इससे हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोई भी अनजान व्यक्ति लालच देकर मोबाइल में कॉल करेंगे तो रिसीव न करे।किसी भी नई एप्प को डाउनलोड न करे। फोन पे व गूगल पे पर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।आप सम्बन्धित बैंक का एप्प उपयोग में लाये।आप अपने राशि की सुरक्षा स्वंय करे। साइबर ठगी होने पर इसकी सूचना टोल फ्री नम्बर 1934 व 18001234 पर अवश्य दे। किसी भी संस्थान से जुड़ने के लिए उस एप्प की विस्तृत जानकारी होना आवश्यक है। बीपीओ ट्विंकल चौधरी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना का नाम बदलकर अब विकसित भारत गारंटी फ़ॉर रोजगार एन्ड आजीविका मिशन ग्रामीण की गई है। उन्होंने रोजगार सेवकों को निर्देश दिया कि मजदूरों की शत प्रतिशत ई केवाईसी करने व ई सक्षम में पंजीकरण करने को कहा।कृषि विभाग से दी जाने वाली टपक सिचाई योजना की लाभ देने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कृषक को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर फील्ड ऑफिसर तपेश्वर दत्ता , अंचल निरीक्षक विकास बास्की , बीटीएम मो.जुनैद आदि उपस्थित थे।





