Search

July 27, 2025 1:17 pm

मदरसों में नवाचार और अनुशासन पर जोर, शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में लिए गए अहम फैसले।

बोलेगा पाकुड़’ से लेकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ तक—मदरसों में शिक्षा को नई दिशा देने की तैयारी

राजकुमार भगत

पाकुड़। गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरति पाकुड़ की अध्यक्षता में सभी सरकारी मदरसा के प्रधान मौलवियों की एक बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई ।जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरति ने उपस्थित सभी प्रधान मौलवी , शिक्षकों को मदरसा में बच्चों की नामांकन, उपस्थिति, छात्रों की संख्या वृद्धि, लाने के साथ-साथ “बोलेगा पाकुड़” आज हमने क्या सीखे , स्कूल चले हम , राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को पेंटिंग , क्विज डिबेट , पत्र लेखन , विज्ञान प्रदर्शनी तथा साइवर क्राइम, बाल विवाह की रोकथाम , एक पेड़ माँ के नाम आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रम गदरसा में आयोजित करने का निर्देश दिया ।जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मदरसा परीक्षा हेतु जिला में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा समाप्ति के बाद कुछ बच्चों के द्वारा जिदातो बालिका उच्च विद्यालय पाकुड़, परीक्षा केंद्र पर पानी का नल आदि तोड़ देने की शिकायत मिली है। सभी प्रधान मौलवी अपने अपने मदरसा के छात्रों को सरकारी संपत्ति की सुरक्षा हेतु सजग रहने और नुकसान न पहुंचने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वच्छता शपथ दिलाया गया। बैठक में मुख्य रूप से पंकज कुमार, नीलम, मो0 तौकीर आलम, एम आई एस प्रभारी मुकेश कुमार ने अपने अपने विचार रखे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर