Search

July 28, 2025 7:43 am

डीलरों के साथ बैठक, राशन वितरण और ई-केवाईसी पर जोर।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में सोमवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फकरे आजम की अध्यक्षता में सभी डीलरों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने लाल व पिला कार्डधारी को अगले जून व जुलाई माह का राशन 1 जून से 15 जून तक और अगस्त माह का राशन 16 से 30 जून तक वितरण करने, सभी डीलरों को ई-केवाईसी का कार्य 30 जून पूरा करने, अक्टूबर, नवंबर दिसंबर माह का चीनी वितरण करने, सभी डीलरो को अपना टीशर्ट पहनकर वितरण करने निर्देश दिए मौके पर प्रखंड डीलर अध्यक्ष असादुल अंसारी, मिलन शेख, शैलेश चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand