Search

October 15, 2025 1:30 am

08 अक्टूबर को पाकुड़ में लगेगा रोजगार मेला — युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर, कई कंपनियां होंगी शामिल।

पाकुड़, जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर जिला प्रशासन आगे आया है। जिला नियोजन कार्यालय, पाकुड़ के तत्वावधान में आगामी 08 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को बाजार समिति मैदान, गोकुलपुर, पाकुड़ में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला प्रातः 10:30 बजे से शुरू होगा।
इस रोजगार मेले में देशभर की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां एवं निजी क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयां भाग लेंगी और योग्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि रोजगार मेला जिले के युवाओं के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को स्थानीय व बाहरी संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने करियर को नई दिशा दें। जिला नियोजन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार ने बताया कि मेले में तकनीकी, गैर-तकनीकी और सामान्य शिक्षित अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्ति की संभावनाएं रहेंगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो एवं पहचान पत्र के साथ निर्धारित समय पर स्थल पर उपस्थित हों।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर