Search

December 2, 2025 8:58 pm

दुकान में घुसकर लाठी-डंडे से हमला, कैश लूटकर जान से मारने की धमकी—तीन आरोपियों पर मामला दर्ज।

एस कुमार

महेशपुर- रदीपुर गंगड्डा गांव में दुकान में घुसकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त मामले को लेकर पीड़ित आमिरुद्दीन शेख ने महेशपुर- रदीपुर ओपी में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है. थाने में दिए गए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 19 नवंबर को देर शाम साढ़े आठ बजे वादी आमिरुद्दीन शेख बिजली सामानों के दुकान में दुकान खोलकर बैठा हुआ था. उसी समय अचानक रॉकी शेख, शहीदुल इस्लाम व उन्धोलू शेख गंगड्डा गांव निवासी ने मिलकर अपना -अपना हाथ में लाठी डंडा के साथ जान मारने की नीयत से गाली गलौज देते हुए मेरे दुकान में घुसकर मारपीट करने लगा. जिससे मेरा बाया आंख में चोट और सिर में पूरा दर्द महसूस हो रहा है. तथा मारपीट के समय हल्ला होने पर मेरा भाई नूर अहमद पहुंचा तो सभी ने मेरा भाई को भी करने लगा. काफी भीड़ जुट जाने पर वे लोग मेरे दुकान में रखा हुआ 12 से 13 हजार रुपया लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया, और बोला कि यह सूचना थाना को देने पर तुमको महिला फर्जी केस में फंसा कर जान से मार दूंगा. वादी के लिखित शिकायत के आधार पर थाना कांड संख्या 173/25 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर