RX 100 का मॉडर्न अवतार वर्षा ऑटोमोबाइल्स (Yamaha Showroom) में लॉन्च
पाकुड़: गोकुलपुर बाईपास रोड स्थित वर्षा ऑटोमोबाइल्स, पाकुड़ (Yamaha Showroom) में आज Yamaha की नई रेट्रो-क्लासिक बाइक XSR 155 का भव्य लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग कार्यक्रम में युवाओं और बाइक शौकीनों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे पूरे शोरूम में उत्साह का माहौल बना रहा।
वर्षा ऑटोमोबाइल्स, पाकुड़ के संचालक जयंत चक्रवर्ती उर्फ वरुण चंद्रवती और कुणाल चंद्रवती ने संयुक्त रूप से इस नए मॉडल का अनावरण किया। उन्होंने बताया कि Yamaha XSR 155 को कंपनी की प्रतिष्ठित बाइक RX 100 का मॉडर्न वर्ज़न कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बाइक में RX 100 की क्लासिक पहचान और आज की हाई-टेक इंजीनियरिंग—दोनों का शानदार मिश्रण है।
लॉन्च के दौरान मौजूद कई ग्राहकों ने बाइक की टेस्ट राइड ली। युवाओं का कहना था कि XSR 155 का लुक, राइडिंग क्वालिटी और बैलेंस इसे अपने सेगमेंट में एक अलग पहचान देता है। इसके रेट्रो हेडलैंप, प्रीमियम फिनिश और दमदार इंजन ने सभी का ध्यान खींचा।
Yamaha XSR 155 में 155cc लिक्विड-कूल्ड इंजन, VVA तकनीक, 6-स्पीड गियरबॉक्स, USD फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, LED हेडलैंप, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं। बाइक का पूरा डिजाइन रेट्रो और मॉडर्न दोनों फीलिंग्स को एक साथ पेश करता है।
शोरूम प्रबंधन ने बताया कि इस बाइक की अनुमानित कीमत ₹1.52 लाख से ₹1.85 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रह सकती है। बुकिंग वर्षा ऑटोमोबाइल्स (Yamaha Showroom), गोकुलपुर बाईपास रोड, पाकुड़ में आज से शुरू हो चुकी है।
लॉन्चिंग के बाद शहर में Yamaha XSR 155 को लेकर तेज चर्चा शुरू हो गई है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मॉडल पाकुड़ के युवाओं की नई पसंद बनेगा।














