Search

December 22, 2025 3:01 am

दिव्यांग एवं सामान्य बच्चों के लिए एनवायरनमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम, प्रतिभाओं ने बिखेरी चमक।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग तथा सामान्य बच्चों के लिए एनवायरनमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीपीओ आतिश भट्टाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से चित्रकला, सुलेख, गायन, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, निबंध लेखन और रंगोली जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि बीपीओ आतिश भट्टाचार्य ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं और दिव्यांग एवं सामान्य बच्चों के बीच समानता, सहयोग और सकारात्मक माहौल तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर बीआरपी रोहित दास, कामदेव मंडल, रिसोर्स शिक्षक रोसा सोरेन, सुबोध कुमार समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर