Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 1:29 pm

Search
Close this search box.

हेमन्त सरकार पार्ट टू में भी अपराधी बेलगा,महत्यारा को मिलनी चाहिए कड़ी से कड़ी सजा।

सालिग्राम मंडल के हत्या करने वाले का शीघ्र हो गिरफ्तारी:-पूर्व विधायक अनन्त ओझा ।

जिला ब्यूरो -अमित चौधरी।

राजमहल/ सोमवार को राजमहल प्रखंड व राजमहल थाना क्षेत्र के दलाही गांव निवासी शालिग्राम मंडल को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार को सुबह राजमहल के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनन्त ओझा पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पर पहुँचे। घटना की जानकारी ली। पूर्व विधायक अनंत ओझा ने शालिग्राम मंडल के पार्थिव शरीर का दर्शन कर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए,पीड़ित परिवाजनों को भरोसा दिया कि इस दुःख के घड़ी में मै मजबूती के साथ खड़ा हुँ अपराधी का शीघ्र गिरफ्तारी हो और उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए जिला प्रसासन से मांग करूँगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि हेमन्त सोरेन सरकार पार्ट-2 में भी राज्य की कानून व्यवस्था बदहाल हैं अब तो इस जिले में भी पूरा राज उनका ही फिर भी यहाँ दीन दहाड़े अपराधी गोली मारकर लोगों को हत्या कर दे रहा हैं चुनाव के बाद से यहाँ डरावना माहौल बना हुआ हैं व्यवसायी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। अनन्त ओझा ने कहा कि शालिग्राम मंडल के परिवार से परिवार से मिलकर दुख साझा किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस अवसर पर उपस्थित तीन पहाड़ थाना प्रभारी से अनन्त ओझा ने घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त किया। अपराधी को अब तक गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रशासन अब तक क्या प्रयास किया उसकि जानकारी ली। पूर्व विधायक ने मांग किया कि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिले इसके लिए पुलिस प्रशासन शीघ्र अपराधी को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दिलाये।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर