Search

March 15, 2025 5:24 am

आरोपित माँ -पिता के बच्चों का सहारा बनी एवरेस्ट मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट।

ट्रस्ट ने सभी चार बच्चे की देखभाल की ली जिम्मेवारी।

बीते गुरुवार को पुत्र व पुत्रवधु ने किया था माँ की हत्या।

सुस्मित तिवारी।

हिरणपुर (पाकुड़): बीते गुरुवार मुर्गाडांगा में जमीन विवाद को लेकर पुत्र सिमोन टुडू उर्फ होंपना व पुत्रवधु सलगी सोरेन ने गला रेतकर माँ रानी हेम्ब्रम की हत्या कर दिया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही हत्यारोपी के चार छोटे छोटे बच्चों को एवरेस्ट मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट पाकुड़ के द्वारा देखभाल की सम्पूर्ण जिम्मेवारी ली है। हत्यारोपी के चार बच्चे है , इसमे राहुल टुडू(10), उपासी टुडू(8), अंकिता टुडू (6) व दो वर्षीय समीर टुडू है। हत्यारोपी माता -पिता की जेल हो जाने से बच्चो पर प्रतिकूल असर पड़ा। जो लावारिस अवस्था मे आ चुका था। बच्चो की जिम्मेवारी लेने कोई सगे सम्बन्धी भी सामने नही आया। तब बच्चो को पुलिस ने चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया ।इसकी सूचना मिलने साथ बच्चो की देखभाल को लेकर एवरेस्ट मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट पाकुड़ सामने आया। जो चारो बच्चो की देखभाल करने का बीड़ा उठाने का प्रस्ताव रखने पर चाइल्ड लाइन के द्वारा चारो बच्चो को ट्रस्ट को सौपा गया। इस सम्बंध में ट्रस्ट के निर्देशक एलेक्स सैम ने बताया कि अनाथ बच्चों की सेवा हम पूर्व से ही करते आ रहे है। ये चारों बच्चो की देखभाल हमारे ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। जिसमे सभी तरह के सुविधाएं दी जाएगी। जेल से छूट जाने के बाद बच्चो को माता पिता को सौप दिया जाएगा। बहरहाल ट्रस्ट के द्वारा बच्चो की देखभाल की जिम्मेवारी लेकर अनुकरणीय कार्य किया है। जिससे कि बच्चो की भविष्य पर कोई असर न पड़ सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर