पाकुड़। भीषण ठंड से राहत दिलाने के लिए एवेरेट मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने सोमवार को कुसमाडांगा गांव के मजदूरों के बीच 50 कंबलों का वितरण किया। ट्रस्ट के शीतकालीन सेवा कार्यक्रम के दूसरे दिन आयोजित इस वितरण अभियान में अध्यक्ष एलेक्स सैम, सुनीता मरांडी और डॉली डेविड मौजूद रहीं।
ट्रस्ट प्रतिनिधियों ने मजदूरों को कंबल सौंपते हुए कहा कि जरूरतमंदों को ठंड से बचाना उनका मानवीय दायित्व है। स्थानीय लोगों ने इस सामाजिक पहल की सराहना की और कहा कि कंबल मिलने से उन्हें कठोर ठंड में काफी राहत मिलेगी। एवेरेट मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से लगातार इस सेवा कार्यक्रम का संचालन कर रहा है। इस वर्ष का वितरण अभियान रविवार से शुरू हुआ, जो आगे भी जारी रहेगा।









