पाकुड़िया। उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर, पाकुड़िया में आज परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ जिला परिषद की सदस्य जूली खृष्टमणी हेंब्रम और सुशील मुर्मू ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही, संदीप कुमार राय को सर्वश्रेष्ठ आदर्श छात्र के रूप में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जूली खृष्टमणी हेंब्रम ने अपने आशीर्वचन में विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ के छात्र न केवल अनुशासित हैं, बल्कि संस्कारित भी हैं। उन्होंने विद्यालय के प्रखंड स्तर पर होने को सौभाग्य की बात बताते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य ने कहा, “परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, इसलिए सभी विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करना चाहिए।” कार्यक्रम का सफल संचालन लखींद्र पाल ने किया। इस दौरान विद्यालय समिति के सचिव सुबोध कुमार भगत, कोषाध्यक्ष तारक साव, सभी शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

