Search

December 25, 2025 12:54 am

उत्पाद विभाग की कार्रवाई 22 लीटर महुआ दारू और 40 किलो जावा महुआ जप्त।

सुस्मित तिवारी

उत्पाद विभाग ने बुधवार को छापेमारी की गई, जिसमें 22 लीटर अवैध चुलाई महुआ दारू और 40 किलो जावा महुआ जप्त किया गया है। छापामारी अवर निरीक्षक उत्पाद विक्रम कुमार साह के नेतृत्व में की जा रही थी। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक विक्रम कुमार साह ने बताया कि हिरणपुर हटिया से 9 लीटर महुआ दारू जप्त किया गया है, जबकि जबरदाहा गांव के देवी मरांडी के घर से अवैध महुआ दारू 13 लीटर सहित 40 किलो जावा महुआ जप्त किया गया है। इस क्रम में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन देवी मरांडी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उत्पाद विभाग के लगातार छापेमारी से अवैध महुआ दारू बेचने और बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

img 20250108 wa00342054287600562895746

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर