Search

January 23, 2026 8:02 am

अवैध शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग की कार्रवाई

अक्षय कुमार सिंह

रामगढ़। उपायुक्त, रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में दिनांक 20.01.2026 को सहायक आयुक्त उत्पाद अरविन्द कुजूर के निदेशानुसार उत्पाद विभाग रामगढ़ द्वारा गोला थाना अंतर्गत कामता गांव में सघन एवं व्यापक उत्पाद छापामारी की गयी। जहां से कई अवैध शराब की भट्ठियों को विनिष्ट करते हुए करीब 1500 किलोग्राम जावा महुआ एवं 70 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। उक्त छापामारी अभियान में कामता निवासी अनूज साव, टिंकू साव, गुजरा उर्फ गुलशन साव, बीतन साव, ख़खुआ साव, जगदम्ब साव आदि के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है। उक्त छापामारी अभियान अवर निरीक्षक उत्पाद कांग्रेश कुमार के नेतृत्व में अधीनस्थ उत्पाद बल एवं प्रतिनियुक्त गृहरक्षक जवान के सहयोग से किया गया।

img 20260120 wa00794642313466455039699
अवैध शराब को किया गया नष्ट

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर