Search

September 13, 2025 8:00 pm

धनीगोड़ा गांव में आयोजित ग्राम सभा में शामिल हुए उपायुक्त, जनजातीय विकास पर हुई व्यापक चर्चा।

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार गुरुवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ाघघरी पंचायत अंतर्गत धनीगोड़ा गांव पहुंचे, जहां “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा में उपायुक्त ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और समाधान हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा का उद्देश्य जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास और ग्राम स्तरीय संस्थाओं को सशक्त बनाना है।
उपायुक्त ने बताया कि गांव की पहचान की गई योजनाओं को आगामी 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में पारित किया जाएगा। उन्होंने धनीगोड़ा गांव में तैयार नजरी नक्शे की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल विकास की गति को तेज करेगी और जनजातीय समाज को मुख्यधारा से जोड़ेगी। ग्राम सभा में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, स्वच्छता और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई। इनमें VAP सर्वे, दिव्यांग शिविर, धोती-साड़ी-लुंगी वितरण, अबुआ स्वास्थ्य कार्ड योजना, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, कालाजार रोकथाम, वृक्षारोपण, विद्यालयों में शौचालय और हैंडवॉश निर्माण, साइकिल वितरण तथा विलेज एक्शन प्लान तैयार करना जैसी योजनाओं पर विशेष चर्चा हुई। सभा के अंत में ग्रामीणों को विकास योजनाओं में सक्रिय भागीदारी और जनजातीय सशक्तिकरण की शपथ दिलाई गई। ग्राम सभा में प्रखंड कल्याण/कृषि पदाधिकारी के.सी. दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, ग्राम पंचायत सहायक राजेन्द्र हांसदा, ग्राम लीडर विल्सन पहाड़िया सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, सहिया, जेएसएलपीएस की दीदियां और ग्रामीण मौजूद रहे।

img 20250911 wa00164458710296265063509

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर