Search

July 27, 2025 6:42 pm

परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का सीएस ने किया शुभारंभ, उत्कृष्ट कर्मियों को किया गया सम्मानित

पाकुड़। विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के अवसर पर मंगलवार को सदर अस्पताल, में परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जन-जागरूकता फैलाना और परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी आमजन तक पहुंचाना रहा।

परिवार नियोजन सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का अहम हिस्सा है

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. मिश्रा ने कहा कि परिवार नियोजन न केवल स्वास्थ्य बल्कि सामाजिक एवं आर्थिक स्थिरता के लिए भी बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि नवदंपतियों से लेकर पूर्ण परिवार वाले दंपतियों तक के लिए अलग-अलग विकल्प उपलब्ध हैं। यह पूरी तरह स्वैच्छिक प्रक्रिया है जिसे अपनाकर परिवार को खुशहाल और संतुलित बनाया जा सकता है।

Also Read: E-paper 20-06-2025

बास्केट ऑफ चॉइस उपलब्ध।

उपाधीक्षक डॉ. मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए बास्केट ऑफ चॉइस मौजूद है जिसमें तरह-तरह के साधन शामिल हैं। लोगों को उनकी जरूरत व सुविधा के अनुसार विकल्प उपलब्ध कराए जाते हैं ताकि वे सही निर्णय ले सकें।

एक जुलाई से चल रहा है जनसंख्या स्थिरता अभियान

जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जिले में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इस दौरान सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम, परामर्श शिविर और स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक चंद्रशेखर चौधरी ने किया। इस अवसर पर जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार वर्मा, अजित कुमार, अफरोज आलम, फैमिली प्लानिंग काउंसलर, एएनएम, बीटीटी, सहिया समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर