पाकुड़: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पाकुड़ बैंक कॉलोनी स्थित जिला स्तरीय स्टेडियम में रविवार को तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन इलेवन और पत्रकार इलेवन के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ।मैच का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं गेंद को किक मारकर किया।रोमांचक मुकाबले में जिला प्रशासन की टीम ने पत्रकार इलेवन को 5-0 से मात दी। खास बात यह रही कि डीसी मनीष कुमार खुद मैदान में उतरे और शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे।खेल समाप्ति के बाद उपायुक्त मनीष कुमार ने पत्रकार इलेवन को रनर-अप कप सौंपा, जबकि पत्रकार इलेवन के टीम मैनेजर मुकेश जायसवाल ने प्रशासन इलेवन को विजेता कप प्रदान किया।बता दें कि यह परंपरागत मुकाबला कई वर्षों से खेला जा रहा है, लेकिन अभी तक पत्रकार इलेवन टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई है।




