Search

January 24, 2026 3:09 am

जमुआ: विद्याकुलम् ट्यूटोरियल्स जमुआ में विदाई समारोह संपन्न

गिरिडीह। रविवार को जमुआ प्रखंड अंतर्गत हरला रोड स्थित विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स जमुआ में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। समारोह के दौरान संस्थान के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम एवं नैतिक मूल्यों के साथ जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरक संदेश प्रदान किए। विद्यार्थियों में से आकांक्षा प्रिया, सुहानी शेख, निकिता वर्मा, नौशीन निगार, साक्षी, अमरनाथ शर्मा अभय सिंह इत्यादि दर्जनों ने अपने शैक्षणिक अनुभव साझा करते हुए संस्थान एवं शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। जिसमे शिमरण वर्मा ने विदाई गीत, सचिन शर्मा ने कविता पाठ तथा ग्रुप सॉन्ग तथा ग्रुप डांस कर विद्याकुलम् में आखिरी दिन को यादगार बनाया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर संस्थान की ओर से सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दी गईं तथा संस्थान के निदेशक मंजूषा कुमारी के औपचारिक धन्यवाद-ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ। मंच संचालन प्रभाकर शर्मा ने किया। मौके पर संस्थान के शिक्षक मो जफ्फिरुल्लाह, प्रभाकर शर्मा , धीरज ठाकुर, विक्की विश्वकर्मा, सुबोध वर्मा, मिथलेश कुमार, मैनेजर किशोर प्रसाद आदि मौजूद थे। मौके पर छात्र-छात्राएं में इन्तजारुल हक, तौफीक, सूरज कुमार, नमन कुमार, अंशु कुमार, आकांक्षा प्रिया, दिवाकर कुमार, अभय कुमार, अभिषेक कुमार, रंजन कुमार, निभा कुमारी, रजनी कुमारी, अर्चना कुमारी, पायल कुमारी, नौशीन निगार, तमन्ना कुमारी इत्यादि सैकड़ों उपस्थित थे।

पिछले पांच वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहा है विद्याकुलम् ट्यूटोरियल्स

यह कोचिंग संस्थान पिछले पांच वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहा है, इस संस्थान के खुल जाने से अब छात्र- छात्राओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है, यहीं पर उन्हें अच्छी शिक्षा मिल रही। इस कोचिंग संस्थान का प्रदर्शन हमेशा से अव्वल रहता है, शिक्षक- शिक्षिकाओं के नेतृत्व में बच्चों ने अपनी मेहनत के बदौलत बेहतर परिणाम प्राप्त करते हैं। इस संस्थान के द्वारा पिछले पांच वर्षों से उत्कृष्ट रिजल्ट दे रहा है। इस संस्थान से पढ़े बच्चे आज बड़े-बड़े शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत हैं।
सुधीर सिन्हा
फोटो

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर