Search

September 15, 2025 1:11 pm

बीईईओ को दी गई विदाई।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): पीएम श्री मध्य विद्यालय तारापुर में गुरुवार को आयोजित समारोह में बीईईओ हिरणपुर रफीक आलम को विदाई दी गई। निवर्तमान बीईईओ का स्थानांतरण गोड्डा जिला अंतर्गत बसंतराय अंचल अंतर्गत प्रखण्ड संसाधन केंद्र में हुआ है। जो हिरणपुर में वर्ष 2022 से पदास्थापित थे। समारोह में बीईईओ को प्रधानाध्यापक सुभाष आनन्द सहित अन्य शिक्षको ने सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इनके कार्यकाल में काफी सीखने का अवसर मिला। सरल ह्रदय के कारण हमेशा शिक्षको को दायित्व प्रति दिशा निर्देश देते रहे। बच्चों की उपस्थिति सहित अन्य शैक्षणिक कार्यो को लेकर एक नई उपलब्धि हासिल हुई। वही अन्य शिक्षको ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक दीपक साहा , हनी गुप्ता , गौतम प्रवीर तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बताते चले कि हिरणपुर बीईईओ पद पर महेशपुर के बीईईओ बाबूराम मुर्मू को प्रभार दी गई है। जो हिरणपुर सहित लिट्टीपाड़ा का भी प्रभार में रहेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर