Search

July 27, 2025 6:12 pm

पॉलिटेक्निक पाकुड़ में अंतिम वर्ष के छात्रों को दी गई विदाई।

राजकुमार भगत

पाकुड़ । मंगलवार को पॉलिटेक्निक पाकुड़ में सम्मानित अंतिम वर्ष (सत्र 2022-25) के छात्रों के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निखिल चंद्रा एवं अन्य शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती, प्राचार्य, डीएवी पाकुड़ ने छात्रों को उनकी शैक्षणिक यात्रा पूरी करने पर बधाई दी और उन्हें अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर पाकुड़ पॉलिटेक्निक के निदेशक अमिय रंजन ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि वे संस्थान के सच्चे ब्रांड एम्बेसडर हैं। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर