Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:52 pm

Search
Close this search box.

बिहार के किसान ने कर दी पैसों की बारिश… इस सब्‍जी का रोजाना 7 क्विंटल उत्‍पादन, साल में ढाई करोड़ की बिक्री

[ad_1]

विशाल कुमार/छपरा. बिहार के लाखों युवा एक ओर जहां रोजगार की तलाश में हर वर्ष पलायन कर रहे हैं, तो वहीं कई ऐसे युवा हैं जो खेती-किसानी से जुड़कर न सिर्फ अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं बल्कि आसपास के लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. दरअसल छपरा के राजनाथ राय रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश जाने के बजाय घर पर रहकर ही मशरूम का उत्पादन कर रहे हैं. इससे न सिर्फ मोटी कमाई कर रहे हैं बल्कि 50 से अधिक महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया है. राजनाथ राय बिहार के एक सफल मशरूम उत्पादक हैं.

बता दें कि राजनाथ राय ने एक रूम से मशरूम का उत्पादन शुरू किया था. अब अब पांच रूम में मशरूम का उत्पादन कर रहे हैं. यही नहीं, उनके मशरूम की बिहार सहित बंगाल में भी जबरदस्त डिमांड है.

6 से 7 क्विंटल मशरूम का रोजाना उत्पादन
राजनाथ राय ने बताया कि रोजाना 6 से 7 क्विंटल मशरूम का उत्पादन कर रहे हैं. मशरूम उत्पादन केंद्र से ही दो से ढाई क्विंटल की बिक्री हो जाती है. छपरा के अलावा बिहार के सीवान, गोपालगंज और बंगाल के सिलीगुड़ी तक यहां से व्यापारी मशरूम खरीद कर ले जाते हैं. इसके अलावा किसी भी मांगलिक आयोजन या पार्टी के लिए लोग बड़े पैमाने पर ऑर्डर देकर ले जाते हैं. उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पादन का काम अकेले संभालना मुश्किल है. इसके लिए 50 महिलाओं को काम पर रखा है, जोकि मशरूम की देखभाल से लेकर उत्पादन और पैकेजिंग का काम करती हैं.

4 बीघा जमीन और 11 सब्जियों की खेती… ये है बिहार की धाकड़ महिला किसान, हर हफ्ते 15 हजार की कमाई

हर साल ढाई करोड़ के मशरूम का करते हैं बिक्री
राजनाथ राय ने मशरूम की खेती करने के पीछे की कहानी के बारे में बताया कि एक दिन पेपर पढ़ रहे थे. इसी दौरान मशरूम उत्पादन करने की स्टोरी पढ़ने को मिली. इसको पढ़कर कृषि विभाग से संपर्क किया और उसके बाद मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षण लेने के बाद सबसे पहले एक रूम में मशरूम उत्पादन शुरू किया. रिजल्ट अच्छा मिला तो 80 लाख लोन लेकर पांच रूम में मशरूम उत्पादन करने लगे. साथ ही बताया कि प्रतिवर्ष ढाई करोड़ का मशरूम बेच देते हैं. सभी खर्च काट कर प्रतिमा महीना एक लाख रुपये बचत हो जाती है.

Tags: Farmer, Farming in India, Local18, Mushroom, Success Story

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर