Search

July 27, 2025 10:10 pm

50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को मिला धान का बीज

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के कानिझड़ा में शुक्रवार को किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर धान बीज वितरण की शुरुआत किया गया ।वही जिप सदस्य सह लैंप्स सचिव बद्दी कोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की आज की कुल 50 किसानों के बीच बीज भी बांटा गया। लैंप्स सचिव बद्दी कोड़ा ने किसानों को बताया कि ससमय पर किसानों को धान का बीज उपलब्ध किये जाने से उन्हें खेती में लाभ मिलेगा। उधर किसानों ने बताया की इस बार सरकार ने ठीक समय पर बीज उपलब्ध कराया है। ये हेमंत सोरेन सरकार की अच्छे कार्य का नतीजा है। हम सभी सरकार का आभार व्यक्त करते है। इस मौके पर नाजिम शेख, शाह आलम,मसीबुल हक, सेंटू शेख,हसन अली ,सूफी शेख, राखोहरी मंडल समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर