झारखंड सरकार द्वारा विपणन मौसम वर्ष 2025-26 के अंतर्गत संचालित धान क्रय योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।सरकार की पारदर्शी एवं त्वरित भुगतान प्रणाली से जिले के किसानों को उनकी उपज का समय पर उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है। ग्राम पंचायत कुमारपुर निवासी किसान श्री इंजमाम-उल-हक ने बताया कि उन्होंने रामचंद्रपुर लैम्पस में 70 क्विंटल धान की बिक्री की, जिसका भुगतान मात्र 48 घंटे के भीतर सीधे उनके बैंक खाते में कर दिया गया। त्वरित भुगतान से किसानों को आर्थिक संबल मिला है और उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति में सहूलियत हुई है। इंजमाम-उल-हक ने इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री इरफान अंसारी, उपायुक्त महोदय एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की यह व्यवस्था किसान- हित में एक सराहनीय पहल है। उन्होंने जिले के सभी किसान साथियों से अपील की कि वे झारखंड सरकार की कृषि एवं किसान कल्याण योजनाओं का लाभ उठाएं, समय पर पंजीकरण कराएं और सरकारी धान क्रय व्यवस्था से जुड़कर त्वरित एवं सुरक्षित भुगतान का लाभ लें। झारखंड सरकार की यह पहल किसानों की आय बढ़ाने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने तथा कृषि क्षेत्र को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।







