Search

December 24, 2025 4:20 am

राइजोबियम से बीज शोधन सीखेंगे किसान, बढ़ेगी चना की पैदावार।

पाकुड़। रबी मौसम 2025–26 में चना की उपज बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को जयकिष्टोपुर पंचायत भवन में किसानों को राइजोबियम कल्चर से बीज शोधन का प्रशिक्षण दिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र, महेशपुर और आत्मा, पाकुड़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों को बीज शोधन की पूरी प्रक्रिया का लाइव डिमॉन्सट्रेशन कराया गया। कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक (उद्यान) डॉ. किरण मेरी कंडीर और आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मुहम्मद शमीम अंसारी ने किसानों को बताया कि राइजोबियम कल्चर से बीज शोधन करने पर चना फसल की उत्पादकता बढ़ती है और पौधों को प्राकृतिक रूप से नाइट्रोजन मिलती है। इससे लागत घटती है और उत्पादन बेहतर होता है।
कार्यक्रम के दौरान किसानों से स्वयं बीज शोधन की प्रक्रिया कराई गई। उन्हें गुड़ की चासनी तैयार करने, उसमें राइजोबियम कल्चर मिलाने और बीज को छाया में सुखाने की विधि व्यावहारिक रूप से सिखाई गई। साथ ही यह भी बताया गया कि बीज शोधन के बाद बुआई तक बीज को धूप से बचाना जरूरी है। प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि 100 ग्राम राइजोबियम कल्चर का एक पैकेट लगभग डेढ़ बीघा बीज शोधन के लिए पर्याप्त होता है। किसानों के सवालों के जवाब देते हुए गेहूं, लहसुन और प्याज जैसी फसलों में एजोटोबेक्टर और पीएसबी कल्चर के उपयोग की जानकारी भी दी गई, जिससे रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम होती है।
एनएफएसएनएम योजना (टर्फा) के तहत आत्मा, पाकुड़ द्वारा इस रबी मौसम में जयकिष्टोपुर पंचायत समेत जिले में 175 किसानों के बीच चना बीज का वितरण किया गया है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित 25 किसानों को राइजोबियम कल्चर और गुड़ का पैकेट दिया गया, ताकि वे अपने खेतों में बीज शोधन कर सकें। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी नारद मंडल, एटीएम खालिदा खातुन, किसान मित्र मोहम्मद समसुज्जोहा, राहुल भट्टाचार्य सहित 25 किसान मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर