Search

July 27, 2025 1:02 pm

किसान फसलों में नैनो यूरिया व नैनो डीएपी का करेंगे उपयोग।

पाकुड़ में आत्मा सभागार में उर्वरक उत्पादक सहकारी संस्था इफको द्वारा नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रयोग एवं लाभ विषय पर कृषि विभाग के कर्मियों एवं बिक्री केंद्र प्रभारियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में कृषि विभाग के कर्मियों एवं बिक्री केंद्र प्रभारियों को इन उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई, जिससे वे किसानों को फसल के लिए बेहतर और अधिक प्रभावी ढंग से खाद का उपयोग करने के लिए मार्गदर्शन कर सकें। इफको के राज्य विपणन प्रबंधक शशि भूषण समदर्शी एवं क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार ने नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं अन्य उर्वरकों के महत्व एवं प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया। जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी दानेदार यूरिया एवं डीएपी का मजबूत विकल्प है और मिट्टी एवं भूमिगत जल को प्रदूषित होने से बचाने के लिए आवश्यक है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उपयोग के बारे में जागरूक करना और उन्हें फसलों में इनका प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे किसानों को अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने और अपनी आय में वृद्धि करने में मदद मिलेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर