Search

July 27, 2025 6:16 pm

जमीन विवाद में दो पक्षो के बीच हुई जमकर मारपीट

थाना में दो अलग अलग मामला दर्ज

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): जमीन विवाद को लेकर बीते 28 मई को गोसाईपुर गांव में दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल भी हुए। सोमवार को इस घटना को लेकर थाना में दो अलग अलग मामला दर्ज हुई है। गांव के अनिता देवी ने दर्ज मामले में आरोप लगाई है कि सुबह करीब नो बजे हमारे निजी हिस्से के जमीन पर स्थित पुराने दीवाल पर मेरा ससुर मजदूरों से जोड़ाई का कार्य कर रहा था। वही हम घर मे अकेली थी। घटना के वक्त ससुर नही था। इस बीच विरोधी पक्ष के सुकुमार मण्डल , इंद्रदेव मण्डल , राधेश्याम मण्डल , पार्वती देवी व आदरी देवी आकर ईंट पत्थर मारकर श्रमिको को भगा दिया। मैं जब घर से बाहर निकली तो अकेली पाकर मुझसे छेड़खानी व अश्लील हरकत करने लगा। कुछ देर बाद मेरा ससुर पहुंचने पर विरोधी पक्ष के लोगो ने लाठी से मारकर ससुर को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। वही दूसरे मामले में पार्वती देवी ने आरोप लगाई है कि मैं घर मे नहा रही थी कि गांव के ही अरुण मण्डल व श्रवण मण्डल आकर गलत नियत से मुझसे छेड़छाड़ कर जबरन अपने साथ ले जाना चाहा। इस दौरान विरोधी निपेन मण्डल व अनिता देवी ने भी मारपीट किया ।जब इसको लेकर हल्ला करने पर मेरा भैसुर सुकुमार मण्डल बचाव के लिए आया तो विरोधियों ने लोहे की रॉड व धारदार हथियार से उन्हें मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर