रिहायशी क्षेत्र में मच गई थी खलबली
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बुधवार सुबह डांगापाड़ा मोड़ निकट स्थित होट मिक्सिंग प्लांट में शर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इसको लेकर निकटवर्ती घरों के लोग भागने लगे थे। प्लांट में कार्यरत कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग को काबू में लाया गया। सुबह करीब सात बजे जब प्लांट कर्मियों ने बर्नर मशीन को चालू किया , जो जनरेटर से संचालित था। अचानक शर्ट सर्किट से बर्नर में आग लग गया। इसके बाद आग काफी तेजी से फैलते हुए एलडीओ सहित अन्य मशीनों को भी चपेट में ले लिया। आग काफी तेज गति से फैल रहा था। जिससे प्लांट निकट स्थित घरों के लोग बाहर भागने लगा। इस बीच कर्मियों ने प्लांट में संग्रह किये गए पानी को आग बुझाने में लगा दिया। करीब डेढ़ घण्टे के बाद आग को काफी हद तक काबू में लाया गया। यदि एलडीओ मशीन आग की गर्मी से फट जाता तो जानमाल की काफी नुकसान होती। आग लगने की सूचना पाने साथ थाना के एएसआई दिलीप कुमार व पुलिसबल पहुंचे व कुछ देर बाद अग्निशमन यंत्र भी आया। पर तब तक आग काफी हद तक नियंत्रित हो चुका था । पुलिस ने आग लगने की विस्तृत जानकारी कर्मियों से लिया। प्लांट मैनेजर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिससे काफी मशीन जल गया है। इस प्लांट में मात्र अलकतरा का ही कार्य होता है। बताते चले कि इस प्लांट से हिरणपुर सहित लिट्टीपाड़ा क्षेत्र में मिक्स की गई अलकतरा को सड़क निर्माण के लिए भेजा जाता है। पर प्लांट में सूचनापट्ट सहित आकस्मिक दुर्घटनाओं को लेकर किसी भी विभाग का नम्बर अंकित नही है।