Search

March 12, 2025 10:01 am

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान जारी, स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा दवा वितरण।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया ( ए सं ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया के सौजन्य से प्रखंड भर में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान अनवरत जारी है । अभियान के तीसरे दिन यहां कई स्थानों पर कैंप लगाकर एलबेंडाजोल , डीईसी एवं आइवरमेक्टिन दवा स्वास्थ्यकर्मियों ,आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अपने समक्ष दी जा रही है । अभियान की निगरानी खुद बीडीओ सोमनाथ बनर्जी द्वारा बूथों पर पहुंचकर की जा रही है । बीडीओ श्री बनर्जी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि फाइलेरिया एक लाईलाज बीमारी है और इस दवा के सेवन से इस बीमारी से बचा जा सकता है क्योंकि यह दवा काफी बेहतरीन और असरदार दवा है । इधर प्रखंड के सभी विद्यालय के छात्र छात्राओं को भी यह दवा खिलाई जा रही है । दरअसल इस दवा के सेवन से हाथीपांव जैसी कष्टदायक बीमारी से खुद को बचाया जा सकता है क्योंकि इसका कोई इलाज वर्तमान में नहीं है । चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत ने आम जनों से आव्हान करते हुए इस दवा का सेवन खुद भी करने एवं अपने परिजनों , आस पास के लोगों को भी कराने का निवेदन किया है । मौके पर प्रभात कु दास , नित्य पाल आदि अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर