Search

January 23, 2026 8:40 pm

10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

एमडीए–आईडीए 2026 अभियान को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक

पाकुड़ जिले में लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मूलन के उद्देश्य से आयोजित होने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 2026 अभियान को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान की तैयारियों, माइक्रोप्लान, दवा वितरण रणनीति एवं निगरानी व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि पाकुड़ जिले में MDA–IDA 2026 अभियान 10 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलास्तर पर माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है।

10 फरवरी को बूथ डे से होगी अभियान की शुरुआत

अभियान की शुरुआत 10 फरवरी 2026 को बूथ डे के साथ होगी, जिसके अंतर्गत जिले के कुल 1,286 बूथों के माध्यम से दवा सेवन कराया जाएगा। अभियान की प्रभावी निगरानी एवं संचालन के लिए 27 ट्रांजिट टीमों तथा 153 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। 11 से 13 फरवरी तक विद्यालयों एवं जन वितरण प्रणाली (PDS) केंद्रों के माध्यम से दवाएं खिलाई जाएंगी। इस दौरान PDS केंद्रों पर अनाज लेने आनेवाले लाभार्थियों को उसी समय दवा सेवन कराया जाएगा, ताकि अधिकतम आबादी को कवर किया जा सके। 14 एवं 15 फरवरी को कार्यालयों, बैंकों के कर्मचारियों एवं दुकानदारों को दवाएं खिलाई जाएंगी। इसके पश्चात 16 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर दवा सेवन सुनिश्चित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को एल्बेंडाजोल, डीईसी (DEC) एवं आइवरमेक्टिन दवाएं खिलाई जाएंगी। हालांकि 2 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति दवा सेवन से मुक्त रहेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर