Search

October 19, 2025 11:02 am

दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आयोजित

मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक हुए शामिल।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के पोखरिया पंचायत के न्यू स्टार स्पोरटिंग क्लब पोखरिया की ओर से शनिवार को तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेल का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं युवा नेत्री उपासना मरांडी शामिल हुए।युवा नेत्री उपासना मरांडी ने फुटबॉल को आसमान मे उछाल कर फाइनल खेल का शुभारंभ किया।वही फाइनल खेल जगजीतपुर वनम जेपी क्लब के बिच हुआ। जिसमे जगजीतपुर की टीम ने जेपी क्लब को पेलेंटी मे एक गोल से पराजित किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी एवं युवा नेत्री उपासना मरांडी ने विजेता टीम को 1 लाख रुपये नगद एवं उपविजेता टीम को 80 हजार रुपये देकर पुरुषकृत किया गया ।इस अवसर प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,जीप सदस्य समसून मुर्मू,जोशीफिना हेमब्रम,माइकल मुर्मू,कुणाल अलफ्रेंड हेमब्रम,अनीता मुर्मू,संतोष हेमब्रम,ग्राम प्रधान फिलिप किस्कू,खेल कमिटी के अध्यक्ष श्यामलाल हेमब्रम,उपाध्यक्ष परिमल हेमब्रम,सचिव सिकंदर हांसदा,कोषाध्यक्ष जोशेफ हांसदा,हनन मियां,शिवधन मोहली, सुरेन्द्र मुर्मू,बिनोद मरांडी, साधन मोहली,जोतन मोहली,सुरेश मोहली समेत अन्य मौजूद थे।

img 20241013 wa01424759493014142318918

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर