Search

July 27, 2025 7:00 pm

मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में छेड़खानी और मारपीट का मामला दर्ज, तीन के खिलाफ प्राथमिकी।

पाकुड़: मालपहाड़ी ओपी अंतर्गत एक युवती द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर गंभीर आरोपों में तीन लोगों के विरुद्ध पाकुड़ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भेजे गए हैं। वादिनी द्वारा दिए गए आवेदन पर अग्रसारित करते हुए तीन अभियुक्तों — 1. संतोष मंडल (पिता स्व. विजय मंडल), 2. जरासिंधु मंडल, एवं 3. इंद्रजीत मंडल (दोनों पिता संतोष मंडल), सभी निवासी ग्राम लोकाईपुर, थाना सूती, जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए कहा गया है।प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उक्त तीनों अभियुक्तों ने वादिनी के साथ गाली-गलौज करते हुए छेड़खानी की तथा जान से मारने की नीयत से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।मामले को गंभीरता से लेते हुए मालपहाड़ी ओपी द्वारा संपूर्ण प्रकरण को पाकुड़ नगर थाना को अग्रसारित करते हुए कांड अंकित करने की अनुशंसा की गई। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर