एस कुमार
महेशपुर थाना अंतर्गत हाटपाड़ा टोला में मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़ित अमितोष कुमार ने थाना में आवेदन देकर महेशपुर निवासी चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वादी अमितोष कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया है कि बीते 8 जुलाई सुबह साढ़े आठ बजे महेशपुर स्थित हाटपाड़ा में प्लास्टिक का दुकान खोल रहा था. इसी बीच मेरा बड़ा पापा अर्जुन भगत, सोनू भगत, प्रिंस कुमार भगत व देवाशीष भगत सभी मेरा दुकान पर आकर गाली गलौज देते हुए बोला कि यहां से दुकान हटाओ और भागों तथा मेरा दुकान में लगा बांस तोड़ दिया तथा दुकान का सारा सामान पैसा का बक्सा फेंक दिया. और मेरे साथ मारपीट करने लगा, बोल रहा था कि यहां से दुकान हटाओ नहीं तो जान से मार देंगे. वादी ने बताया है कि इसको लेकर पहले भी थाना में आवेदन दिया था. फिर चारों ने मेरा दुकान पर आकर बांस का छड़ी से बुरी तरह मारा और बोला कि तुम होशियार बनता है. जान से मार देंगे. मारपीट के कारण मेरे पीठ पर काफी अंदरूनी चोट आई है. वही सभी लोग मेरा घर गया तथा मेरी मां के साथ भी गाली-गलौज तथा हाथापाई किया. वादी के लिखित आवेदन के आधार पर महेशपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 127/25 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए छानबीन में जुड़ गई है।