Search

January 23, 2026 8:02 am

अवैध खनन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज

रामगढ़। रामगढ़ जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त, रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में गुरुवार के पूर्वाह्न मे समय करीब 12.30 बजे खान निरीक्षक राहुल कुमार द्वारा औचक जॉच के क्रम में पतरातु थानान्तर्गत रेलवे फाटक के पास सौंदा की ओर से आते हुये तीन बालू लदे हाईवा सं० (1) JH02AX 9661 पर 783.75 घन फीट (2) JH02AY 7452 पर 783.75 घन फीट एवं (3) JH13F 4486 पर 836 घन फीट को जाँच के क्रम में बालू से संबंधित परिवहन चालान नहीं पाया गया। उपरोक्त वर्णित तीनों हाईवा वाहनों को बालू खनिज सहित विधिवत जप्त कर वाहन मालिक, चालक तथा अन्य संलिप्त लोगों के विरूद्ध सरकारी संपति की चोरी, खनन राजस्व का क्षति, खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के धारा 4, 21, झारखण्ड लघु खनिज समनुदान नियमावली, 2004 यथा संशोधित के नियम 54, The Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining, Transportation & Storage) Rules, 2017 के नियम 9, 13 के तहत पतरातु थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसकी काण्ड सं0 23/2026 है।

fb img 17690942965036656781934546323785

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर