विधायक हेमलाल मुर्मू की मांग पर रेलवे ने दी स्वीकृति
मालदा डिवीजन, पाकुड़-साहेबगंज के यात्रियों में हर्ष, क्षेत्रीय जनता ने जताया आभार
पाकुड़: पूर्व रेलवे द्वारा 7 अप्रैल 2025 को कोलकाता में आयोजित क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में लिट्टीपाड़ा के विधायक हेमलाल मुर्मू ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनज़र वनांचल एक्सप्रेस (13404) में फर्स्ट एसी कोच जोड़ने की मांग रखी थी। रेलवे प्रशासन ने इस पर सकारात्मक पहल करते हुए दिनांक 26 जुलाई 2025 से फर्स्ट एसी की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है।इस निर्णय से खासकर मालदा डिवीज़न, पाकुड़, एवं साहेबगंज जिलों के हजारों यात्रियों को उच्च स्तरीय सफर की सुविधा मिलेगी। क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने विधायक हेमलाल मुर्मू के इस सराहनीय प्रयास पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।रेलवे सूत्रों के अनुसार, फर्स्ट एसी कोच की शुरुआत से वनांचल एक्सप्रेस अब एक नई पहचान की ओर अग्रसर होगी और दूरदराज़ के यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधा से लाभ मिलेगा.
