नप को मिला ₹1.35 लाख से अधिक राजस्व
पाकुड़: पाकुड़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं पाकुड़ नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अम्बेडकर चौक, पाकुड़ में आयोजित होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेड लाइसेंस शिविर के पहले दिन बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।इस शिविर के माध्यम से नगर परिषद को ट्रेड लाइसेंस मद में ₹1,020 तथा होल्डिंग टैक्स के रूप में ₹1,33,951 की राजस्व प्राप्ति हुई, जिससे कुल ₹1,34,971 नगर परिषद के खजाने में जमा हुए। यह राजस्व नगर के विकास कार्यों में सहायक सिद्ध होगा।शिविर में पाकुड़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल जैन, सचिव संजीव कुमार खत्री, संयुक्त सचिव बृज मोहन साह एवं नरेश बाकलीवाल मौजूद रहे। वहीं नगर परिषद की ओर से नगर प्रबंधक मृत्युंजय पाण्डेय, टीम लीडर देवाशीष गोस्वामी, मुकेश, राजू एवं देवजीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इस शिविर का उद्देश्य नागरिकों को उनके कर दायित्वों के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें सुविधाजनक रूप से भुगतान करने का अवसर प्रदान करना था।नगर परिषद एवं चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ उठाएं और नगर के विकास में भागीदार बनें।