Search

October 17, 2025 12:42 am

जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च

पाकुड़। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी संभावित असामाजिक गतिविधि पर नजर रखने के उद्देश्य से आज अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) साइमन मरांडी के नेतृत्व में नगर थाना, मालपहाड़ी एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में सघन एरिया डॉमिनेशन और प्रभावी फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान नगर थाना प्रभारी, मालपहाड़ी थाना प्रभारी और मुफस्सिल थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। फ्लैग मार्च के दौरान संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रखी गई और स्थानीय लोगों से सुरक्षा व शांति बनाए रखने की अपील की गई। एसडीओ साइमन मरांडी ने कहा कि यह अभियान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चलाया गया है। उन्होंने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील की। इस फ्लैग मार्च से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, और आम जनता प्रशासन के इस कदम की सराहना कर रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर