इकबाल हुसैन
महेशपुर। दुर्गापूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा के नेतृत्व में रविवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर अंबेडकर चौक होते हुए ग्वालपाड़ा मार्ग से होते हुए पुनः थाना परिसर में समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस बल ने पूरे क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई और लोगों को संदेश दिया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। थाना प्रभारी ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अप्रिय घटना की तुरंत सूचना पुलिस को देने और शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च में थाना के एएसआई, सिपाही और दर्जनों चौकीदार शामिल रहे।

