Search

September 13, 2025 11:32 pm

स्वतंत्रता दिवस पर महेशपुर झामुमो कार्यालय में होगा झंडोत्तोलन।

इकबाल हुसैन

महेशपुर। आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर में सुबह 10:05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि कार्यक्रम को गरिमामय तरीके से आयोजित किया जाएगा। इस दौरान अब्दुल वदूद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का दिन है, जो हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। बैठक में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जोसेफिना हेंब्रम, प्रखंड सचिव जेम्स सुशील हेंब्रम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया और जनता से इसमें शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर