Search

July 2, 2025 2:44 am

सड़क दुर्घटना मे घायलों के हाल चाल जानने फूलोझानों अस्पताल पहुंची केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी

पाकुड़िया :- शिकारीपाड़ा थाना अंतर्गत रामपुरहाट दुमका सड़क पर दलदली के पास सड़क दुर्घटना में घायलों का हालचाल जानने महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी की सुपुत्री सह केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी फूलो झानों अस्पताल दुमका पहुंची. उपासना मरांडी ने अस्पताल प्रबंधन से बात कर तत्काल गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज हो अगर जरुरत पडे तो रिम्स भेजने की व्यवस्था करवाई जाएगी . उन्होंने मृतक के परिजनों से भी बातचीत की ओर सरकारी मुआवजा दिलवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना की सूचना के बाद वो तत्काल घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंची है.उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात कर ली है, इसके अलावा घायलों को जिस किसी चीज की जरूरत होगी उन्हे पूरा करने में हरसंभव प्रयास करेंगी। बता दे गुरुवार को सुबह तकरीबन 4 बजे शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में बारातियों को तेज रफ्तार हाईवा ने कुचला। दुल्हन समेत दो लोगों की मौत, 6 घायल। दरअसल, बाइक से जा रहे एक बाराती को सड़क का पत्थर छिटक कर लग गया। जिसके बाद कुछ बाराती रुक कर उसे देखने लगे। इस बीच खाली हाइवा ने बारातियों को कुचल दिया, जिसमें दुल्हन की भी मौत हो गई। सभी महेशपुर विधानसभा के पाकुड़िया थाना अन्तर्गत बाबुझूटी गाँव के रहने वाले थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर