उपायुक्त बोले, हर लाभुक तक पहुंचे उसका हक।
पाकुड़ | उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को जेएसएफसी गोदाम, पाकुड़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भंडारित खाद्यान्न की गुणवत्ता, भंडारण व्यवस्था और वितरण प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि खाद्यान्न वितरण प्रणाली में किसी भीe प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में सहायक गोदाम प्रबंधक ने बताया कि नवंबर माह के एनएफएसए और ग्रीन राशन के डोर-स्टेप डिलीवरी (DSD) का लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उपायुक्त ने इस प्रगति पर संतोष जताया, साथ ही शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत चावल की पैकिंग, गुणवत्ता और वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा की। उपायुक्त ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि लाभुकों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा — हर पात्र परिवार तक उनका हक समय पर पहुँचे, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने गोदाम में संधारित विभिन्न पंजीयों की भी जांच की और अभिलेखों को अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रखने का निर्देश दिया। साथ ही सभी डीलरों को शेष लाभुकों का ई-केवाईसी कार्य प्राथमिकता से पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी से पारदर्शिता बढ़ेगी और अपात्र लाभुकों पर रोक लग सकेगी।निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित कुमार मिश्रा, सहायक गोदाम प्रबंधक सुरेश प्रसाद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।













