Search

December 30, 2025 12:21 am

फुटबॉल का रोमांच, दुमका–महेशपुर और आरतापुर–मालदा भिड़ेंगे सेमीफाइनल में।

पाकुड़ के गोकुलपुर स्थित चांद भैरव क्लब फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को चार रोमांचक मुकाबले खेले गए। दिनभर चले मैचों के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गई है।
दिन के पहले मुकाबले में बीएसके कॉलेज आरतापुर और पाकुड़ राज प्लस टू के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में बीएसके कॉलेज आरतापुर ने राज प्लस टू को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में कालिदासपुर डुंगरी टोला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मरांडी एफसी को 4–1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। तीसरा मुकाबला दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) और मालदा के बीच खेला गया। मैच बेहद रोमांचक रहा और टाई ब्रेकर में मालदा ने दुर्गापुर को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। चौथे और अंतिम मैच में रेड ड्रैगन और 11 डायनामाइट आमने-सामने थे। पेनल्टी शूटआउट में 11 डायनामाइट ने रेड ड्रैगन को हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया। प्रतियोगिता के बी ग्रुप से बीएसके कॉलेज आरतापुर और मालदा के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जबकि ए ग्रुप से दुमका और महेशपुर के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा।

img 20251229 wa00282124870249718301292
img 20251229 wa00292809979380084629490

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर