Search

September 13, 2025 11:08 pm

फर्जी डॉक्टर की करतूत,दो साल से इलाज के नाम पर लूट, नकली दवाएं देकर कर रहा जिंदगी से खिलवाड़।

ग्रामीणों ने सिविल सर्जन से की शिकायत।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के मोहबुना गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पाकुड़ सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र कुमार मिश्रा को एक लिखित आवेदन देकर गांव में पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति जसीमुद्दीन शेख के द्वारा अवैध रुप से फर्जी सर्टिफिकेट के बल पर गांव के भोले भाले ग्रामीणों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलने का आरोप लगाया है. दिए गए लिखित आवेदन में
ग्राम प्रधान बबलू चौबे, उदय कुमार मुर्मू, संतोष कुमार चौबे, कालू मंडल, रमेश मंडल, रमेश मंडल, रवि देहरी,
टुनटुनी पहाड़ीन, मित्रा पहाड़ीन, पिंट मंडल, सुशील दास, बैद्यनाथ भंडारी,
श्रवण मंडल, सुनील सोरेन, जुगनू कुमारी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया है कि प्रखंड के खांपुर पंचायत अंतर्गत मोहबुना गांव के निवासी हैं. उनके गांव में विगत दो वर्षों से एक व्यक्ति के द्वारा चिकित्सक होने का फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर चिकित्सा करने का कारोबार किया जा रहा है. उक्त चिकित्सक एक असाधु बंग्लादेश से आकर अपना घाट जमा कर ग्रामीणों से मोटी रकम वसूल करते आ रहे हैं. और नकली व एक्सपायरी दवा का भी इस्तेमाल कराते हैं. तथा गर्भवती महिला से अवैध रुप से झूठा आश्वासन देकर रोगी को परेशान करते हैं. फर्जी व्यक्ति जसीमुद्दीन शेख के द्वारा वर्तमान में प्रखंड के कदमपुर व मोहबुना गांव के सीमा स्थित अपना क्लिनिक खोलकर कारोबार चला रहा है. ग्रामीणों ने फर्जी व्यक्ति जसीमुद्दीन शेख के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर