Search

July 2, 2025 3:44 am

छात्रों के बेहतर परिणाम के लिए प्रशासन आयोजित कर रही मैट्रिक तथा इन्टर परीक्षा से पहले छात्रों के लिए साप्ताहिक परख परीक्षा।

राजकुमार भगत

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा से पहले विद्यार्थियों का सही ढंग से मूल्यांकन हो सके और जिले का रिजल्ट शत-प्रतिशत हो, इसी के मद्देनजर पाकुड़ में परख साप्ताहिक परीक्षा का आयोजन जिले के सभी विद्यालयों में किया जा रहा है। शुक्रवार को इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने क्षेत्र अंतर्गत विद्यालय में चल रहे परख साप्ताहिक परीक्षा का जायजा लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी बच्चों से कहा कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों का परख साप्ताहिक परीक्षा लिया जा रहा है, ताकि छात्रों की कमी को दूर किया जा सके। बीडीओ ने कहा कि परख साप्ताहिक परीक्षा से बेहतर होगा रिजल्ट। मैट्रिक और इंटर के एग्जाम के तर्ज पर ओएमआर शीट के निगरानी में एग्जाम देने का प्रेशर, किस सवाल के जवाब ज्यादा समय लग रहा है उसका मूल्यांकन जैसी समस्याओं का समाधान बोर्ड एग्जाम से पहले ही परख साप्ताहिक परीक्षा के जरिए लिया जा रहा है। सभी बच्चों ने इसके लिए जिला प्रशासन की सराहना की। इस परीक्षा के बाद मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में गलती की संभावनाएं कम हो जाएगी और उनका रिजल्ट बेहतर होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर