राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): गरिमा केंद्र(जेंडर रिसोर्स सेंटर) की स्थापना व संचालन को लेकर शुक्रवार को घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक हुई। जिसमें प्रखंड स्तरीय सल्लाहकार समिति का गठन किया गया। जेएसएलपीएस के द्वारा आयोजित इस बैठक में बीडीओ टुडू दिलीप अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। वही संयोजक बीपीएम शंकर तिवारी सहित सदस्यों में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी , डालसा का प्रतिनिधि , थाना प्रभारी , चिकित्सा प्रभारी रहेंगे। बीपीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि गरिमा केंद्र का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाओं के साथ हो रहे घरेलू हिंसा , यौन उत्पीड़न , बाल विवाह सहित अन्य किसी समस्याओ का निराकरण इस केंद्र के द्वारा किया जाएगा। जेएसएलपीएस के पारा लीगल दीदी कार्यालय में महिलाओं की मामले की निपटारा के साथ साथ कानूनी सल्लाह देंगे। समिति गठन से ज्ञान व कौशल वृद्धि के साथ साथ क्षमतावर्धन के लिए आवश्यक सहयोग करेंगे। गठित समिति जो केंद्र की बेहतर संचालन के लिए समय समय पर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगे। बैठक में बीडीओ , अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने भी विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन , चिकित्सा प्रभारी डा. सुनील कुमार सिंह , डीएमएसडी स्वेता कुमारी ,जीआरसी संजय पाल ,सीसी राजेश कुमार आदि उपस्थित थे
