Search

January 23, 2026 7:58 am

बेलवाटिकर में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर भव्य भंडारा, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी और मनोज सिंह हुए शामिल



पत्रकार – सौरभ मित्तल

मेदिनीनगर (पलामू): पलामू जिला मुख्यालय स्थित बेलवाटिकर चौक उस समय भक्तिमय हो गया जब श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की पावन वर्षगांठ के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रमुख अतिथियों ने किया प्रसाद वितरण
इस पावन अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी और पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोज सिंह उपस्थित हुए। दोनों नेताओं ने न केवल भगवान के दरबार में मत्था टेका, बल्कि स्वयं अपने हाथों से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया। नेताओं को अपने बीच पाकर आयोजकों और स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखा गया।

सामाजिक एकता का प्रतीक है ऐसे आयोजन: मनोज सिंह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम के प्रति श्रद्धा, सेवा और समर्पण से ओतप्रोत यह आयोजन हमारी सनातन संस्कृति की सुंदर झलक प्रस्तुत करता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा:
“ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करते हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जीवन हमें धैर्य और सेवा की सीख देता है, जो आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक है।”

आयोजकों को मिली बधाई
मनोज सिंह ने इस सफल और अनुकरणीय आयोजन के लिए बेलवाटिकर चौक के समस्त आयोजकों, युवाओं और सहयोगियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस अनुशासन और भक्ति भाव से यह भंडारा संपन्न हुआ, वह प्रशंसनीय है।

श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
सुबह से ही मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना का दौर जारी रहा, जो दोपहर में एक विशाल भंडारे में बदल गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों की आस्था कम नहीं दिखी और देर शाम तक लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुँचते रहे। स्थानीय युवाओं की टोली ने व्यवस्था संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर