Search

September 13, 2025 8:59 pm

पूर्व विधायक दिनेश मरांडी ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग तेज की, सरकार पर उठाए सवाल

पाकुड़। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में परिजनों की ओर से उठाई गई सीबीआई जांच की मांग का जोरदार समर्थन किया है। मंगलवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं, जिनका सच केवल निष्पक्ष जांच से ही सामने आ सकता है। पूर्व विधायक मरांडी ने झारखंड सरकार से नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए तुरंत सीबीआई जांच के आदेश देने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और सरकार की नीयत पर उठ रहे सवालों को भी विराम लगेगा। सत्ता पक्ष के कुछ विधायकों के बयानों को उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना और भ्रामक बताया।
मरांडी ने स्पष्ट कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज का मामला है, इसलिए राज्य सरकार को जल्द से जल्द सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए, ताकि न्यायिक प्रक्रिया पारदर्शी और भरोसेमंद तरीके से आगे बढ़ सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर