Search

September 13, 2025 7:30 pm

पूर्व एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने मौलवी-मौलानाओं संग की बैठक

समस्याओं को सुना और समाधान का दिया भरोसा

पाकुड़: पूर्व एनडीए प्रत्याशी सह समाजसेवी अजहर इस्लाम ने जिले के मौलवी-मौलानाओं के साथ विशेष विचार-विमर्श किया। बैठक में बड़ी संख्या में मौलवी-मौलाना मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी-अपनी समस्याओं को सामने रखा।अजहर इस्लाम ने सभी बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि समाज के सम्मानित आलिमों की समस्याओं को दूर करने के लिए वह हर संभव पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि “मैं 24 घंटे आपकी सेवा में हाज़िर हूं। जब भी किसी तरह की परेशानी हो, आप मुझे याद करें। आपके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा।उन्होंने बताया कि हाल ही में जानकीनगर मस्जिद के मौलाना के साथ समाज के कुछ लोगों ने अभद्र व्यवहार किया था। उस घटना का उन्होंने विरोध किया और मौलाना के सम्मान में खड़े रहे। उसी विषय को लेकर मौलवी-मौलानाओं के साथ बैठक की गई, जहां सबों ने अपने विचार रखे और उनके प्रयास की सराहना की।अजहर इस्लाम ने कहा कि मौलवी-मौलाना समाज की रीढ़ हैं और उनका सम्मान करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।

img 20250819 wa00037108885280319508222

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर